नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को म्यूचुअल फंड की सदस्यता सहित कुछ श्रेणियों के लिए यूपीआई के माध्यम से स्वचालित भुगतान की सीमा मौजूदा सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति लेनदेन कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने बताया कि म्यूचुअल फंड, बीमा प्रीमियम और क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा। यूपीआई से नवंबर में रिकॉर्ड 11.23 अरब लेनदेन किए गए हैं। ऑटोमैटिक पेमेंट का मतलब ईसीएस से है जो एक तय समय पर ग्राहक के खाते से कटता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले सप्ताह दिसंबर की द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए इस संबंध में घोषणा की थी।
1 Comment
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! By the way, how could we communicate?