लखनऊ: 05 दिसम्बर, 2018: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही से आज यहां उनके कार्यालय में भारत में आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त सुश्री हरिन्दर सिद्धू ने शिष्टाचार भेंट की और ‘एन इंडिया इकोनामिक स्ट्रेटेजी टू 2035’ नामक पुस्तक भेंट की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने उत्तर प्रदेश में सरप्लस उत्पादन वाले कृषि उत्पादों में निवेश की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए व्यापार सुगमता के लिए एकल विण्डो सिस्टम के साथ ही कई तरह की छूट भी दी गयी है तथा इन छूटों का लाभ निवेश करने वाली आस्ट्रेलियन उद्यमियों को भी प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जैविक कृषि उत्पादों पर विशेष बल दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, उच्चायुक्त की सहयोगी सुश्री कैथरिन के अलावा विशेष सचिव सुश्री श्रुति सिंह भी उपस्थित थी।