लखनऊ, 14 अगस्त 2018: स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व दिवस पर नार्थ इण्डिया जर्नलिस्ट वेलफअर एसोसिएशन के पदाधिकारिय अध्यक्ष एसएन लाल, मुख्य सदस्य विवेक मिश्रा ने श्री राम नाईक राज्यपाल उत्तर प्रदेश से मिलकर स्वतन्त्रा दिवस की बधाई दी।
एसोसिएशन की सदस्य व पेन्टिंग कलाकार सुम्बुल ने अपनी बनाई पेन्टिंग ‘आज़ादी की लड़ाई में गुमनाम शहीद’ टाइटिल नामक पेन्टिंग राज्यपाल को एसोसिएशन की ओर से भेंट की।
राज्यपाल जी ने इस पेन्टिंग की बड़ी प्रशंसा की। एसोसिएशन के सहसचिव डा मसिउद्दीन ने बताया कि पेन्टिंग उन लोगों को ध्यान में रखकर बनायी गयी थी कि जो गुमनाम लोग अज़ादी की लड़ाई में शहीद हो गये और देश की आज़ादी नहीं देख पाये, उन शहीदों को यादकर के बनायी गयी पेन्टिंग एसोसिएशन ने संविधान के अनुसार प्रदेश के पहले नागरिक कहे जाने वाले राज्यपाल को भेंट की।