लखनऊ, 06 दिसम्बर 2018: बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पूरे प्रदेश में आज आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने उन्हें नमन करते हुए अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल, गोमती नगर में बाबा साहब को आरक्षण समर्थकों ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद वहां से एक किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पहुंचे।
आरक्षण समर्थक बाबा साहब अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा, का नारा लगाते हुए अम्बेडकर स्मारक तक पहुंचे ।
इस अवसर पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र के संयोजकों में अवधेश कुमार वर्मा, केबी राम, डा रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्यामलाल, अन्जनी कुमार, एसपी सिंह, रीना रजक, लेखराम, महेन्द्र सिंह, प्रेम चन्द्र, रेनू, अंजली गौतम, मंजू वर्मा, मंजूलता, राधेश्याम, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, अजय चौधरी, जय प्रकाश, अरविन्द फरसोवाल, अजय धानुक, सुनील कनौजिया ने बाबा साहब द्वारा बताये हुए रास्ते पर चलने का सबको संकल्प दिलाया और यह आहवान किया कि बाबा साहब का मिशन घर-घर तक पहुंचना चाहिए। सही मायने में तभी बाबा साहब का मिशन लोगा समझेंगे, जानेंगे और बहुजन समाज को एकजुट व जागरूक करने में एक नई दिशा मिलेगी।