‘वैलेन्टाइन डे’ के कुप्रभावों को रोकने की सी.एम.एस. की जोरदार पहल
लखनऊ, 13 फरवरी: सी.एम.एस. के सभी 18 कैम्पसों के 55,000 छात्र, उनके अभिभावक, शिक्षक-प्रधानाचार्यायें व कार्यकर्ता आगामी 14 फरवरी को ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता व सामाजिक एकता का संदेश देंगे।
इसी कड़ी में राजाजीपुरम कैम्पस) द्वारा 12 फरवरी को ‘फैमिली यूनिटी डे’ समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा जबकि 14 फरवरी को सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘फैमिली यूनिटी डे’ समारोह के माध्यम से छात्र देश के सभी शिक्षकों, अभिभावकों, युवा पीढ़ी व समस्त नागरिकों से अपील करेंगे कि 14 फरवरी को संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप में मनाएं एवं पारिवारिक एकता को मजबूत कर संत वैलेन्टाइन को सच्ची श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे।