अपने नए कैंपेन ‘फैशन मीट्स परफॉर्मेंस’ की शुरुआत की
मुंबई, 21 मार्च 2022: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के भारत में सबसे बड़े पावर ड्रेसिंग ब्रांड, वैन ह्यूसन ने आज अपने नए सब-ब्रांड ‘फ्लेक्स’ के लॉन्च की घोषणा की।
वैन ह्यूसन फ्लेक्स को आज के ज़माने के प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है, जो काम-काज के बाद खेल-कूद जैसी शारीरिक गतिविधियों में शामिल होते समय किसी प्रकार की अड़चन नहीं चाहते हैं। ब्रांड ने एक्टिव वियर की श्रेणी में कदम बढ़ाने की घोषणा के लिए बेहद खास कैंपेन ‘फैशन मीट्स परफॉर्मेंस’ को भी लॉन्च किया है।
वैन ह्यूसन फ्लेक्स रेंज को युवा प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है वैन ह्यूसन फ्लेक्स पुरुषों के लिए टी-शर्ट, जैकेट, स्वेटशर्ट, शॉर्ट्स और ट्रैक पैंट की पूरी रेंज उपलब्ध कराता है।
ब्रांड का नया कैंपेन फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित इसके सोशल मीडिया पेजों पर लाइव हो चुका है। हाल ही में भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज़ के दौरान भी इस कैंपेन की झलक प्रस्तुत की गई थी, जिसका डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव प्रदर्शन किया गया था।
इस अवसर पर अभय बहुगुणे, सी.ओ.ओ., वैन ह्यूसन, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, ने कहा, “खेल-कूद के अलावा देश में फिटनेस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए आज के युवा बेहद आरामदायक और स्फूर्ति जगाने वाले / स्पोर्ट्सवियर की तलाश कर रहे हैं। वैन ह्यूसन फ्लेक्स रेंज उन युवाओं पर केंद्रित है, जो अपनी सेहत और तंदुरुस्ती पर ध्यान देने के साथ-साथ आत्म-प्रेरित, उत्साही, स्टाइलिश, तकनीक-प्रेमी, महत्वाकांक्षी हैं और दूसरों के सामने खुलकर अपनी बात रखते हैं।”
कैंपेन बनाने वाली कंपनी, फेमस इनोवेशन की बिजनेस हेड, मिथिला सराफ ने कहा, “हम इस फिल्म के जरिए वैन ह्यूसन फ्लेक्स कलेक्शन को वैन ह्यूसन के अनोखे अंदाज़ में ग्राहकों के बीच लाना चाहते थे। वैन ह्यूसन मैन की खासियत है कि वे अपने सपनों को हासिल करना चाहते हैं, हमेशा उत्साहित रहते हैं और जीवन के हर पहलू में कामयाबी पाना चाहते हैं – चाहे वह फिटनेस हो या उसका पेशेवर करियर।