लखनऊ, 08 दिसम्बर: विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह 2023-24 का आयोजन बेसिक विद्यालय भरोसा, काकोरी, लखनऊ में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाल कर किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खंड से तहसील स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी बच्चों व सामान्य बच्चों के साथ अभिभावकों, शिक्षकों, व्यायाम शिक्षक व स्पेशल एजुकेटर के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश द्वारा देवी मां सरस्वती का माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण से किया गया। मुख्य अतिथि के बीच केजीबीवी चिनहट की अस्ति दिव्यांग छात्रा कविता द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत, कुमारी दिलकश दृष्टि दिव्यांग छात्रा बेसिक विद्यालय काकोरी द्वारा पेश किया गया और दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सुलेख प्रतियोगिता में प्रीत कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरपुरसैनी, मोहनलालगंज प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता में राधिका प्रथम, 50 मीटर दौड़ में वीर प्राथमिक विद्यालय बेहटा बक्शी का तालाब, चम्मच दौड़ में आशिकी प्राथमिक विद्यालय तिलसुवा, छूकर पहचानो में दृष्टि बाधित सिमरन प्राथमिक विद्यालय मुकर्रम नगर, ब्रेल लिपि में राज सैनी प्राथमिक विद्यालय फरीदी नगर नगर व कुर्सी दौड़ में राधिका चिनहट प्रथम स्थान पर रहे।
समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सान्त्वना पुरस्कार मिले। पुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी, काकोरी राम मूर्ति यादव, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी राजीव पाठक, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मीनू तिवारी एवं जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ सुधांशु मोहन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक बेसिक विद्यालय गढ़ी चुनौटी सरोजिनी नगर श्रीमती कंचन पाठक द्वारा एवं वीरेंद्र प्रधानाध्यापक अध्यापक बेसिक विद्यालय भरोसा द्वारा किया गया।