एलएलबी ऑनर्स में पाया था गोल्ड मेडल
गोंडा। रुपाली के पैतृक गांव में जश्न का माहौल क्योंकि रुपाली तिवारी की मेहनत और लगन ने उन्हें यूपी लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2022 में 143वें रैंक तक पहुंचाया। रुपली ने ट्यूशन पढ़ाकर खुद की कोचिंग की फीस जुटा कर पढ़ाई का खर्च निकालते हुए अपने पहले ही प्रयास में सफलता का परचम भी लहराया है। युवा पीढ़ी या परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह प्रेरणा भरी कहानी एक मिसाल है।
सदर तहसील क्षेत्र के कंचनपुर फरेंदा शुक्ल निवासी रुपाली तिवारी ने सिविल जज बनकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन तक माता पिता का सपना भी पूरा किया है। वर्तमान में रुपली का परिवार लखनऊ के मड़ियांव इलाके में रह रहा है। रुपाली ने प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के बीएन इंटर कॉलेज से प्राप्त की और फिर उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से एलएलबी आनर्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्यपाल से गोल्ड मेडल भी हासिल किया।
इसके बाद उन्होंने लखनऊ में पीसीएस-जे की तैयारी शुरू की। रुपली ने बताया कि वर्ष 2017 में पिता कमलेश तिवारी के निधन के बाद उन्होंने ट्यूशन पाकर अपनी कोचिंग के लिए फीस के पैसे जुटाए। इस दौरान माता शांति तिवारी, छोटी बहन सोनाली व भाई दीपांशु तिवारी ने हमेशा उन्हें हिम्मत दिलाते हुए परीक्षा में सफलता पाने का जुनून कायम बनाए रखा।
रुपाली की इस सफलता पर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। कटन बाजार के विधायक बावन सिंह, ग्राम प्रधान अन्नू देवी शुक्ल, कृपाराम तिवारी, अशोद नंदन त्रिपाठी, विश्वनाथ तिवारी समेत तमाम ग्रामवासियों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
1 Comment
I¦ve been exploring for a little for any high-quality articles or blog posts in this sort of house . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i¦m happy to express that I’ve a very good uncanny feeling I found out exactly what I needed. I so much no doubt will make certain to don¦t put out of your mind this website and give it a look regularly.