मुमताज़ पी.जी. कॉलेज लखनऊ के मौलाना अली मियाँ हाल में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के वालेंटियर्स के सत्र 2021-22 सम्बंधी कार्यक्रमों तथा विशेष शिविरों पर आधारित उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को एन.एस.एस. के बेस्ट वॉलेंटियर्स का सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किये गये।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य ने सम्मानित छात्र-छात्राओं की हौसला अफ़ज़ाई भी की और अध्यक्षीय सम्बोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अब्दुर्रहीम ने छात्रों के प्रदर्शन और उनकी क्षमताओं की सराहना की और कहा कि शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आता है और उनकी क्षमताएं विकसित होती हैं।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी तथा महाविद्यालय के तमाम शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने सर्टिफिकेट हासिल किये।