विद्यांत कॉलेज में हिंदी दिवस:
लखनऊ स्थित विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया गया। हिंदी विभाग के इस ऑनलाइन कार्यक्रम का संयोजन डॉ ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ सुरभि शुक्ला एवं डॉ श्रवण गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें विद्यांत हिंदी परिषद एवं विद्यांत कॉमर्स कौंसिल का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो धर्म कौर, मुख्य वक्ता डॉ राजीव शुक्ला थे। संचालन डॉ श्रवण गुप्ता ने किया। छात्र छात्राओं ने कविता, नाटक के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता डॉ राजीव शुक्ला ने कहा कि हम अपने विचारों को जितनी सहजता से अपनी मातृभाषा में व्यक्त कर सकते हैं उतना किसी अन्य भाषा मे नही व्यक्त कर सकते।
बृजेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन एवं डॉ सुरभि शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक शिवशीष घोष,डॉ विजय कुमार,अमित वर्धन,डॉ बी बी यादव,डॉ मनीष हिंदवी,डॉ शशिकांत त्रिपाठी,डॉ आलोक भारद्वाज डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ सावित्री तड़ागी के अलावा कृष्णकुमार, ऋषभ रंजन,आशुतोष शर्मा, शितिज,सौम्य कश्यप, दिवाकर शर्मा, अंकित कनजिया हिमांशु शर्मा,शिवानी कनोजिया एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। – रिपोर्ट-दिलीप अग्निहोत्री