महिलाएं समाज का स्तम्भ
लखनऊ, 08 मार्च, 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ” के तहत श्री वामन माध्यामिक विद्यालय बौनाभारी में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। आयोजन का नेतृत्व संस्थान सचिव ज्ञानेश पाल ने किय।
श्री पाल ने कहा कि महिलाएं हमेशा समाज का स्तम्भ होती है, एक लड़की हमेशा समाज के लिए आशीर्वाद और इस संसार में निरंतरता का कारण रही है। बेटियों को कभी श्राप नहीं समझना चाहिए यदि हम बेटियों कि देखभाल नहीं करेंगे, उन्हें शिक्षित नहीं करेंगे तो हमे भविष्य में सुशिक्षित माँ, बहन और बेटियां नहीं मिलेंगे और इसके बिना किसी समाज कि कल्पना नहीं कि जा सकती।
संस्थान सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा कि आजकल, महिलाएं घर के बाहर मैदानों में आदमी से कंधे से कंधे मिलाकर घर की सभी जिम्मेदारियों के साथ काम कर रही हैं। यह हमारे लिए बहुत शर्मनाक है कि आज भी लड़कियाँ बहुत सी हिंसा का शिकार हैं, जबकि तब उन्होंने अपने आपको इस आधुनिक युग में जीने के लिए ढाल लिया है। हमें समाज में पुरुष प्रधान प्रकृति को हटाते हुये कन्या बचाओ अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिये।
“बेटी है कुदरत का अनमोल उपहार,जीने और पढ़ने का भी दो अधिकार।”, “बेटी है तो कल है” , “बेटी नहीं है कर्ज, यह तो है खुशहाली का फर्ज।” आदि नारों के साथ जारूकता कार्यक्रम श्री वामन माध्यमिक विद्यालय से किया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर हमराह एक्स कैडेट सेवा संस्थान के छात्र सभा अध्यक्ष सुनिल,साहयक अध्यापक राजा राम, विजय मौर्य काजल मौर्य आशा रावत खूशबू, गौतम प्रिया जयसवाल विनित गुप्ता जगमोहन रेशमा अंजू दामिनी रावत आदि लोग उपस्थित रहें।