उपभोक्ता परिषद करेगा बिजली के हर मुद्दे पर फोकस
लखनऊ, 06 जून : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के चलते उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से चलाये जाने वाले प्रत्येक शनिवार को प्रादेशिक साप्ताहिक ऑनलाइन वेबीनार को स्थगित किया गया था अब प्रदेश के उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझने व प्रदेश के उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए आगामी 8 जून शनिवार से पुनः शाम 3.30 बजे पूर्व की भांति साप्ताहिक ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होती है लंबे समय से उपभोक्ता उपभोक्ता परिषद के वेबीनार की प्रतीक्षा कर रहे थे आज पुनः वेबीनार को पूर्व की भांति सुरू जाने का ऐलान किया गया।
उत्तर प्रदेश राज विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा एक-दो दिन में वार्षिक राजस्व आवश्यकता विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्वीकार किया जाना है ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इस समय सबसे बड़ा मुद्दा विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर निकल रहे 33122 करोड़ सर प्लस के एवज में अगले 5 वर्षों तक बिजली दरों में कमी करने का प्रयास होगा।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा उपभोक्ता परिषद ने आने वाले समय में चाहे वह बिजली दर का मामला हो चाहे बात का डाटा बुक का मामला हो चाहे वह वर्तमान में सिस्टम ओवरलोड के चलते सुचारू विद्युत आपूर्ति न होने का मामला हो या फिर बिलिंग में आ रही समस्या का मामला हो सभी मुद्दों पर अपनी रूपरेखा तैयार कर आगे की लड़ाई को बढ़ाएगा।