Post Views: 187
उदासी-1
———–
उदासी भी क्या चीज़ है
बाहर से
सबसे काटकर
हमको हमसे मिला देती है.
उदासी-2
———–
उदासी का नशा
बहुत धीरे-धीरे चढ़ता है
और थपकी देकर
कब सुला देता है
पता ही नहीं चलता
सुबह
उल्लास की चिड़ियाएं
चहक-चहक कर जगा देतीं हैं
दिनभर फुदकने के लिए.
– आनंद अभिषेक, (मुम्बई से)