जी के चक्रवर्ती
देश के गुजरात राज्य में हमेशा से अलग हटकर इस बार का विधानसभा चुनाव देखने को मिलेगा क्योंकि पिछले कई दशक दर्शकों से इस राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के मध्य ही टक्कर हुआ करती थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की वजह से यहां का चुनाव मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है।
इस बार गुजरात की जनता किस पार्टी को सत्ता की बागडोर सौंपती है यह देखना बहुत दिलचस्प होगा, क्योंकि अगले 1 दिसम्बर 2022 को होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा भाजपा, आप और कांग्रेस मतदाताओं का रुख किस ओर झुकेगा यह तो चुनाव परिणामों से ही पता लगेगा।
वैसे आपको बता दें कि गुजरात में 29 नवम्बर 2022 के शाम से चुनावी प्रचार-प्रसार की शोरगुल थम जायेगी। यहां पर प्रथम चरण का मतदान 1 दिसम्बर 2022 के दिन 89 सीटों पर मतदान होना है। प्रथम चरण में 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगें यहां पर भाजपा, आप और कांग्रेस अपनी जीत को लेकर मतदाताओं के बीच अपनी अपनी तरह से दावे ठोकें जा रहें हैं, लेकिन गुजरात की सत्ता पर पिछले 27 वर्षों से भाजपा का ही कब्जा रहा है, ऐसे में आप पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक चुनावी सम्बोधन में यहां तक कह दिया है कि इस बार गुजरात की जनता बदलाव चाहती है लेकिन उनके इस तरहें के अनुमान लगाये जाने का आधार क्या है? यह तो वे ही जाने लेकिन यहां के चुनावी परिणामों में बहुत बड़ा उल्ट फेरे यहां के मौन वोटर कर सकते हैं लेकिन देखना यह होगा कि मौन वोटर किसके पाले में जाने वाले हैं? यह बात तो आने वाले समय में गुजरात के चुनावी परिणाम से ही पता चलेगा।