टीम इंडिया का प्वाइंट्स टेबल में उत्साह के साथ टॉप पर, क्या टीम इंडिया की आंधी में उड़ जाएगा नीदरलैंड्स ?
भारत वर्ल्डकप मुकाबले में हर टीम पर भारी पड़ रहा है यही वजह है कि टीम इंडिया का प्वाइंट्स टेबल में उत्साह के साथ टॉप पर बरकरार है वर्ल्डकप अपने रोमांचक दौर में है. अब जबकि इंग्लैंड ने पाक को धोकर अपना रास्ता पक्का कर लिया है. अब वर्ल्डकप 2023 का 45वां मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. भारत और नीदरलैंड्स की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. टीम इंडिया का प्वाइंट्स टेबल में टॉप रहना तय है. ऐसे में 15 नवंबर को सेमीफाइनल से पहले एक तरह से रोहित सेना के लिय यह ड्रेस रिहर्सल होगा.
दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है. डच टीम ने इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर को अंजाम देते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया था. इसे देखते हुए भारतीय टीम नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इस मुकाबले का भारतीय टीम के वर्ल्डकप अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अगर बेंगलुरु में टीम इंडिया हार भी जाती है, तब भी टेबल में टॉप पर ही रहेगी और वानखेड़े में सेमीफाइनल खेलेगी. हालांकि भारत नॉकआउट मुकाबले से पहले लय नहीं खोना चाहेगा. फिर भी कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. खासकर तेज गेंदबाजों को बड़े मुकाबले के लिए तरोताजा रहने की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगातार 8 मैच खेल चुके हैं. ऐसे में दोनों को नीदरलैंड्स के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।
वर्ल्डकप 2023 में नीदरलैंड्स ने 8 मैचों में 2 जीते हैं और टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं. अगर वे टीम इंडिया को अपने आखिरी लीग मुकाबले में हरा देते हैं, तो टॉप- 8 में फिनिश कर सकते हैं. इसी के साथ उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट भी मिल सकता है. हालांकि भारत के फॉर्म को देखते हुए यह किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है.