डिजिटल माध्यमों को अपनाना आज बेहद जरुरी
दुनिया मंदी की आहट से सहमी हुई है लेकिन भारत में कहानी कुछ और ही है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश में रेकॉर्ड मर्जर एंड एक्विजिशन डील्स हुई।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में भारत में 82 अरब डॉलर की डील हुई जो अब तक किसी भी तिमाही का रेकॉर्ड है। इससे पहले 2019 की तीसरी तिमाही में देश में 38.1 अरब डॉलर की रेकॉर्ड डील्स हुई थीं। अप्रैल से जून के दौरान दुनियाभर में 827.6 अरब डॉलर की डील्स हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8.7 फीसदी कम है। रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के साथ 60 अरब डॉलर की डील की थी। इससे पता चलता है कि भारत की प्रमुख कंपनियां फिनटेक कंपनियों के बढ़ते प्रभाव और क्लाइमेट चेंज की समस्या से निपटने के लिए खुद को कैसे तैयार कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में भारत में एक कम्पनी के चेयरमैन एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजय चटर्जी ने कहा कि बड़ी कंपनियां मजबूत होने और कोर सेक्टर्स में मार्केट शेयर हासिल करने के लिए काम कर रही हैं जबकि ईसीजी और डिजिटल पर जोर रहने वाला है। खासकर सभी कंपनियों का जोर डिजिटल पर है। मई में दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की दो सॉफ्टवेयर कंपनियों माइंडट्री लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक लिमिटेड के बीच 3.3 अरब डॉलर की डील हुई। इससे साफ है कि भारत की कंपनियां आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कैसे खुद को तैयार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि एचडीएफसी की मेगाडील को हटा भी दें तब भी इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही अब तक की पांचवीं बेस्ट तिमाही रही है। इसकी वजह यह है कि गौतम अडानी ने अंबूजा सीमेंट्स लिमिटेड को खरीदने के लिए 10.5 अरब डॉलर की डील की है। भारत में बीएनपी परिबास एसए के कॉरपोरेट कवरेज एंड एडवाइजरी के हेड गणेशन मुरुगैयन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि स्ट्रैटजिक इनवेस्टर्स की भूख बढ़ गई है। बाजार में गिरावट से भारत में वैल्यूएशन रिसेट हो रहा है। कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ शिफ्ट कर रही हैं और इस सेक्टर में बड़ी डील हुई हैं। जेनेटिक्स: जेनेटिक्स और लिंग के अलावा हर दूसरा कारक परिवर्तनीय है। किसी को दैनिक व्यायाम करना चाहिए, स्वस्थ शरीर के वजन को बनाए रखना चाहिए, और वसायुक्त मसालेदार भोजन और विशेष रूप से लाल मांस की पहुंच की खपत से बचना चाहिए। ये जानकारी डा अदित्य शर्मा ने दी और कहा, चीनी, चॉकलेट, कॉफी चाय और ड्राई फूट्स का ज्यादा सेवन करने से बचें। कभी भी धूम्रपान या तंबाक का सेवन न करें और जितना संभव हो उतना शराब का सेवन कम करें और स्वस्थ रहें। सीएसआरः सीएनएच इंडस्ट्रियल के वित्तीय सेवा प्रभाग, सीएनएच इंडस्ट्रियल कैपिटल ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसानों को शिक्षित करने के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया है। अपनी सीएसआर पहल के तहत, कंपनी वित्तीय साक्षरता, कृषि यांत्रिकीकरण, बायोमास प्रबंधन और राज्य कृषि सब्सिडीज जैसे विषयों पर 600 किसानों को प्रशिक्षित करेगी।
मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल चौधरी ने कहा, किसानों को शिक्षित करने से वित्तीय बोझ को कम करने तथा तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। एमएसएमईः विश्व एमएसएमई दिवस के मौके पर भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया की उद्यम शाखा वी बिज़नेस ने रेडी फॉर नेक्स्ट के लॉन्च की घोषणा की है। एमएसएमई की विकास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रोग्राम को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
कारोबार की नई संभावनाओं की बात करें तो डिजिटल माध्यमों को अपनाना आज बेहद ज़रूरत हो गया है। पिरामलः पिरामल फार्मा लिमिटेड के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन ने आज अपने बेबी केयर ब्रांड लिटिल कॉम्फी बेबी पैंट्स के लिए सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ अपना नया कैम्पेन पकड़ा-पकड़ी शुरू करने की घोषणा की।