सत्ता का नशा जब चढ़ता है तो बड़े -बड़े कांड हो जाते हैं अब देखिये न दिल्ली के जंतर- मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं यही तक एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही थी वह तो भला हो सुप्रीम कोर्ट का जिसने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, पहलवानों की एकजुटता का हौसला ऐसा है कि मामला देश ही विदेश में भी छा गया है जिसकी आलोचना जमकर हो रही है फिलहाल मामला पूरे देश को पता है इस पर पेश है एक कार्टून –
पहलवान धरने पर लेकिन सुने कौन ?
Keep Reading
Add A Comment