सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अपने समय के शिलान्यास की तस्वीर की साझा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 16 नवम्बर को गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होने वाले कार्यक्रम को रोका जाना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र द्वारा उद्घाटन किये जाने की प्रक्रिया समाजवादी पार्टी बहुत खल रही है। यही कारण है कि सपा मुखिया ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
अपने पहले ट्वीट में अखिलेश यादव ने स्वयं द्वारा उद्घाटन किये जाने की तस्वीर साझा की। तस्वीर साझा करने के साथ उन्होंने लिखा “एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास। जिसने उप्र व पूर्वांचल के विकास का नक़्शा खींचा, वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव उप्र’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा। यूपी का विकास होगा, बाइस में बदलाव होगा।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कुछ लोगों अपना राज बस ऐसे ही गुज़ारते हैं ‘दूसरों’ की पट्टी पर अपना जहाज़ उतारते हैं!” समाजवादी पार्टी के कारवां की राह में रोड़े अटकाना, भाजपाई संकीर्ण सोच का प्रतीक है और भाजपाई हताशा का भी। जिनकी मंशा लोगों का रास्ता रोकने की है वो ‘एक्सप्रेस-वे’ क्या बनाएँगे। भाजपा से आक्रोशित उप्र की जनता ने भाजपा के लिए ज़मीनी रास्ते बंद कर दिये हैं, हवाई मार्ग ही विकल्प है।