लखनऊ 02 अगस्त 2023: चौक स्टेडियम में चल रहे जिला फुटबॉल लीग मुकाबले में युवा फुटबॉल क्लब ने मिलानी क्लब को (2-1) से हराया कर बढ़त बना ली है। बता दें कि फुटबॉल क्लब की ओर से शुभम कुमार 37 मिनट , किशोर कुमार 49 मिनट में गोल किया। उधर मिलानी क्लब की ओर से अमित ने 12 मिनट में गोल किया।
इस तरह दूसरे मैच में अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब ने विजय क्लब को (3–1) से हरा दिया। अलीगंज क्लब की ओर से अब्दुल्ला ने 28वें मिनट में, श्रेयस 42 मिनट, उत्कर्ष 51 मिनट में गोल किया। विजय क्लब की ओर से शिवम ने 22 वे मिनट में गोल किया।
अंडर-19 जूनियर बालक फुटबॉल का चयन के सम्बन्ध में सूचना :-
अंडर-19 जूनियर बालक फुटबॉल का चयन 2 ,3 अगस्त को जिला मंडल का चयन चौक स्टेडियम पर सायं 3 बजे किया जाएगा। 8 अगस्त से मऊ में खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा । जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01/01/2008 से 31/12/2009 तक है ।
इच्छुक खिलाड़ी मोहम्मद नदीम वह आशीष जैसवाल से संपर्क करें ।
नदीम – 9795577419
आशीष – 7054414904