यह अंधविश्वास की पराकाष्ठा ही कही जा सकती है कि जब आज के दौर में सांप के काटने के अस्पतालों में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं । इसके बावजूद भी लोग आज सांप के जहर को उतारने के पुराने तौर – तरीके आजमा रहे हैं यह आज के दौर में बेहद ही निंदनीय है क्योंकि यह जो मामला सामने आया है उससे तो यही लगता है कि कुछ लोग आज भी सांप कांटने को लेकर जागरूक नहीं हुए हैं । सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखने वालों का नदी के पास ताँता लगा हुआ था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी 20 वर्षीय मोहित कुमार को सांप ने काट लिया। अंधविश्वास में परिवार वालों ने उसे दो दिन तक गंगा नदी के बहते पानी में लटकाए रखा। उन्हें ऐसा बताया गया था कि गंगा के बहते पानी में शरीर को रखने से जहर उतर जाता है। लेकिन मोहित जिंदा नहीं हुआ। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।