परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बोलें: वह खुद सड़क सुरक्षा के शिकार हुए हैं
नई दिल्ली, 15 अगस्त 2018: देश में सड़कों पर हर साल बड़ी संख्या में होने वाली मौत को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने के वास्ते मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को यहां सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में इस संदर्भ में जागरूकता फैलाने वाले वीडियो का को जारी करेंगे।
इस वीडियो में अक्षय देशवासियों और खासकर युवा पीढ़ी को सड़क पर सुरक्षित चलने की सलाह दे रहे हैं। श्री गडकरी ने कहा कि वह खुद सड़क सुरक्षा के शिकार हुए हैं। इसलिए इसको लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी आवाज में एक विज्ञापन रेडियो पर प्रसारित होता है जिसमें वह सड़कों पर लोगों को धीरे चलने की सलाह दे रहे हैं।
Everything is presented in very short and simple ways. After reading, got a lot of information. thank you for sharing.
Sunil dutt sharma…
http://naturebring.com