नई दिल्ली, 02 सितम्बर 2018: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय डाक के भुगतान बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी की शुरुआत की। इसके साथ देश भर में इसकी 650 शाखाएं और 3250 डाकघरों में ‘एक्सेस सेंटर’ यानी सेवा केंद्र शुरू हो गए हैं।
श्री मोदी ने स्टेडियम में मौजूद तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े 21 लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज से डाकिया डाक लाया के साथ-साथ डाकिया बैंक भी लाया है। उन्होंने कहा कि आज देश को बहुत बड़ा सामाजिक नजराना मिलने जा रहा है। आईपीपीबी देश के अर्थ तंत्र और सामाजिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा है
उन्होंने कहा कि सरकार ने जनधन के जरिए गरीबों को पहली बार बैंक तक पहुंचाया था। आज इस पहल से हम बैंक को गरीबों तक पहुंचाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका बैंक आपके द्वार सिर्फ आईबीपी आईपीपीबी का घोष वाक्य नहीं है यह सरकार का सपना भी है हमारा छुट्टी देने वाला डॉक्टर चलता-फिरता अब बैंक बन गया है।