हितेन तेजवानी की अमरता वाली फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर को, अक्षय कुमार की मूवी ने 4.65 करोड़ दर्शक जुटाए
मुंबई: बॉलीवुड में रहस्य और हंसी का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। एक तरफ हितेन तेजवानी, राजीव ठाकुर और शिखा मल्होत्रा अभिनीत साय-फाय थ्रिलर ‘मानो या ना मानो – एनीथिंग इज़ पॉसिबल’ का रहस्यमयी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो हॉलीवुड की कल्ट क्लासिक ‘द मैन फ्रॉम अर्थ’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। पूरी फिल्म एक ही लोकेशन पर शूट की गई है और कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो दावा करता है कि वह पिछले 14,000 सालों से ज़िंदा है।

निर्देशक योगेश पगारे के मुताबिक, यह कहानी रहस्य, भावनाओं और विचारों को नए ढंग से पेश करती है। हितेन तेजवानी ने कहा कि फिल्म जीवन और अमरता पर सोचने को मजबूर करती है। विजय एम. जैन के निर्माण और रिचर्ड शेंकमन व एरिक डी. विल्किंसन के सह-निर्माण में बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को साय फ़ाय इंडियन फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर केवल मेंबर्स के लिए प्रीमियर होगी।
टीवी पर भी ‘हाउसफुल’ धमाका
दूसरी ओर, बॉक्स ऑफिस के बाद अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ ने टीवी पर भी धमाका कर दिया। स्टार गोल्ड पर हुए इसके वर्ल्ड टीवी प्रीमियर को 4.65 करोड़ दर्शकों और 1.91 करोड़ घरों ने देखा। दो अलग क्लाइमेक्स – हाउसफुल 5ए और 5बी – का अनोखा प्रयोग दर्शकों को खूब भाया, जिससे यह अक्षय कुमार की साल की सबसे बड़ी टीवी रिलीज़ बन गई। स्टार गोल्ड ने इस साल की टॉप मूवी प्रीमियर सूची में स्त्री 2, छावा और हाउसफुल 5 जैसी तीन हिट फिल्में दीं।
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसे अपनी टीम के लिए “गर्व का पल” बताया, जबकि अक्षय कुमार ने दर्शकों के अपार प्यार के लिए आभार जताया। तरुण मंसुखानी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा ने धमाल मचाया।
दोनों फिल्में दर्शकों को अलग-अलग जॉनर में एंटरटेनमेंट का डोज़ दे रही हैं – एक अमरता के रहस्य में डुबोएगी, तो दूसरी हंसी के फव्वारों से गुदगुदाएगी।







