आई नॉक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स चले, लगभग हर सॉयल साइट्स पर लोगों ने खास प्रकार के एंकर के साथ बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की भी जमकर खबर ली पेश हैं कुछ अंश:
लग रहा है चिदंबरम जी के, आने की खबर बाबा को मिल चुकी है
वांटेड भी घोषित कर दिया गया?
चिदंबरम जब पूछते थे कि विजय माल्या कैसे भागा? नीरव मोदी कैसे भागा? मेहुल चौकसी कैसे भागा?, तो लगता था कि वो सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तब किसे पता था कि वो सवाल नहीं बल्कि भागने का तरीक़ा पूछ रहे हैं @Mohit_Dixit_