अगले 2 दिन भारी बारिश के आसार
लखनऊ, 03 सितम्बर 2018: यूपी प्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक- रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते राज्य के 6 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और आज सुबह से हो रही जोरदार बारिश से हालात और ख़राब हुए है। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई है।
प्रदेश में भारी बारिश के चलते गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, शाहजहांपु,र लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर तथा इलाहाबाद जिलों के अनेक गांव बाढ़ से घिरे हैं। बताया जाता है कि गोंडा बांध में दरार आने से हड़कंप मच गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हुई भारी बारिश से यमुना, गंगा, शारदा समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने इस बीच अगले 2 दिन भारी बारिश की आशंका जताई है।