ए.के.शर्मा ने कहा, रोजगार मेला रोजगार देने का सशक्त माध्यम
मऊ, उत्तर प्रदेश : 30 जनवरी: मधुबन के इतिहास में पहली बार लगा रोजगार मेला आज युवाओं की उम्मीदों का सबसे बड़ा मंच बन गया! सुबह से शाम तक हजारों युवा उमड़ पड़े कंपनियों के स्टालों पर साक्षात्कार का सिलसिला चला और शाम होते-होते 2131 युवाओं को विभिन्न पदों पर चयनित कर लिया गया।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस मौके पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा, “रोजगार मेला अब सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम बन चुका है। मधुबन में पहली बार ऐसा मेला लगा, जो युवाओं को रोटी-रोजगार देने में कामयाब रहा।”
मंत्री ने बड़ा ऐलान भी किया : परदहा की बंद पड़ी मिल को औद्योगिक संकुल में तब्दील करने की योजना है, जिससे स्थानीय स्तर पर हजारों नौकरियां पैदा होंगी। साथ ही प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मधुबन में ही 700 लोगों को करीब 2 करोड़ की सहायता मिल चुकी है उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत भी 700 आवासों को स्वीकृति मिली, 80+ लाभार्थियों के खाते में पैसे पहुंच चुके—शेष जल्द! मंत्री ने साफ कहा, “ये मोदी-योगी सरकार की देन है, किसी को एक रुपया भी नहीं देना पड़ता।”
विद्युत क्षेत्र में भी सुधार की बात करते हुए बताया कि मधुबन में नए स्टेशन बने, क्षमता बढ़ी और बिजली बिल राहत योजना से 14,644 लोगों को 25 करोड़ की बचत हुई।
मंत्री ने स्टालों का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। मंत्री ने स्टालों का जायजा लिया और चयनित युवाओं प्रीति कुमारी, अंशु कुमार, सुनील यादव आदि को बधाई दी। रोजगार मेला में कई बड़ी कंपनियां जैसे राया हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड (मऊ), गतिमान एग्रो फॉरेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, अशोक लीलैंड (रुद्रपुर, उत्तराखंड), जेएमआर प्राइवेट लिमिटेड, याजकी प्राइवेट लिमिटेड, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (मऊ), पेरिग्रीन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ) सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
बता दें कि मधुबन के युवाओं के लिए ये दिन यादगार बन गया नौकरी, घर और उम्मीद का तड़का एक साथ! सरकार का वादा: विकास और रोजगार का सिलसिला जारी रहेगा।







