भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले दिनों बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट हो गई, जिसके बाद लोगों में बेहद गुस्सा है। यही वजह है कि अक्षरा के सपोर्ट में पूरे भारत में ट्विटर पर मेगा ट्रेंड अनफेयर एविक्शन ऑफ़ अक्षरा चलाया जा रहा है, जिसमें फैंस का साफतौर पर कहना है कि अक्षरा के साथ नाइंसाफी हुई है। उन्होंने जानबूझ कर एक साजिश के तहत बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट किया गया है। फैंस लगातार ट्विट कर बिग बॉस पर गलत एलिमिनेशन का आरोप लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वीकेंड के वार में अक्षरा के साथ उनके कनेक्शन मिलिंद गाबा भी घर से बाहर हो चुके हैं। अक्षरा-मिलिंग के एलिमिनेशन ने फैंस को शॉक कर दिया है। लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि शो के होस्ट करण जौहर का यह फैसला बायस्ड है। अक्षरा शो की मजबूत कंटेंडर थी, जिसे जानबूझ कर शो से निकाला गया है। यही वजह है कि अब अक्षरा के फैंस का गुस्सा ट्विटर पर फूट पड़ा है। अक्षरा के फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि उन्हें घर में फिर से लाया जाए। क्योंकि अक्षरा को निकालने का बिग बॉस का फैसला पक्षपात भरा है।
फैंस ने कहा कि शो में चार कंटेस्टेंट फाइनल है। सारा कुछ स्क्रिप्टेड है। वोटिंग वगैरह, तो महज फॉर्मैलिटी हैं ।कल से सारे फैंस अक्षरा के एलिमिनेशन से शॉक्ड हैं। हर कोई कह रहा है। ऐप डिलीट कर दो गलत हुआ है। लोग ये भी पूछ रहे हैं कि बिग बॉस ने पिछले हफ्ते कपल एलिमिनेशन क्यों नहीं किया, क्योंकि पिछले हफ्ते नेहा थी तो इससे साफ जाहिर होता है न कि गेम फिक्स्ड है आप दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं।