अक्षय बोले तापसी पन्नू हैं नाम शबाना की असली हीरो
लखनऊ। हिंदी सिने जगत के एक ट्रेंड के अनुसार एक्शन हीरो का सफर ज्यादा लंबा नहीं होता, लेकिन फिर एक एक्टर आए जिन्होंने यह सब कुछ बदल कर रख दिया। दो दशकों और ढेरों एक्शन फिल्में करने के बाद अक्षय कुमार आज भी अपने मुकाम पर कायम हैं। फिल्म हॉलिडे में सेना के एक जांबाज आॅफिसर से लेकर फिल्म रुस्तम में एक नौसेना अधिकारी का रोल निभाने और फिल्म बेबी और नाम शबाना में रॉ के एजेंट की भूमिका निभाने तक अक्षय कुमार ने वर्दी में हमेशा शानदार भूमिका निभाई है। जी सिनेमा पर 24 जून को रात 9 बजे होने जा रहे फिल्म ह्यनाम शबानाह्ण के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर से पहले अक्षय कुमार ने एक खास बातचीत में अपनी देशभक्ति वाली भूमिकाओं और सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति समेत कई अन्य बातों पर चर्चा की।
फिल्म ह्यनाम शबानाह्ण नीरज पांडे ने लिखी है। स्पेशल 26, बेबी और रुस्तम के बाद यह उनकी अवॉर्ड विजेता एक्टर अक्षय कुमार के साथ चैथी फिल्म है। नाम शबाना ने बॉलीवुड में एक नए जॉनर की शुरूआत की, जिसमें मूल फिल्म के किरदार की पिछली कहानी दिखाई गई कई। देशभक्ति वाली भूमिका निभा चुके अक्षय मानते हैं कि ह्यनाम शबानाह्ण उन फिल्मों से बहुत अलग है जो अब तक दर्शकों ने देखी है। अक्षय बताते हैं, ह्यह्यहमने थलसेना, नौसेना और वायुसेना पर फिल्में देखी हैं। जब भी वे कोई उपलब्धि हासिल करते हैं तो उनका नाम होता है, हमारे सैनिक भाई निस्वार्थ भाव से अपने देश की सेवा करते हैं। ऐसे में उनकी कहानियों को बेहद संवेदनशीलता एवं वास्तविकता के साथ बताना महत्वपूर्ण है। बेबी और नाम शबाना में नीरज और मैंने जासूसी थ्रिलर फिल्म को वास्तविक अंदाज में पेश करने की कोशिश की है। नीरज में यह खूबी है कि वह एक साधारण-सी चीज को भी बड़े प्रभावशाली अंदाज में प्रस्तुत करते हैं।