लखनऊ, 19 अप्रैल। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा एवं अभिनेता श्री वरुण बडोला ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अभिनेत्री ने कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अनूठा है जो किशोर व युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता की शिक्षा भी दे रहा है।
आई.सी.एफ.एफ.-2023 के छठें दिन का शुभारम्भ आज हाओ ल्यो द्वारा निर्देशित चीन की बाल फिल्म ‘टीचर चैंग सन्नी डे’ से , द हॉट स्टोन, द नाइफ डेमन लीजेन्ड, बर्ड कीपर, स्पार्क ऑफ लाइफ, माई नेबर्स ड्रेस, ए टीचर्स लेसन, द फर्स्ट लेटर, सबक, डोन्ट टच, द गोल्ड चेन, आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई।
अभिनेत्री ने आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत की। इस अवसर पर सुश्री राजेश्वरी ने कहा कि हर चीज किताबों से या घर पर नहीं सीखी जा सकती। देश-विदेश की इन बाल फिल्मों में जीवन के विविध आयाम समाये हुए हैं जो छात्रों को सही व गलत का चुनाव करने की योग्यता प्रदान करेंगे।
नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सम्पन्न
सी.एम.एस.में चल रहा 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपेन्द्र राय, चेयरमैन भारत एक्सप्रेस, न्यूज नेटवर्क, ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उपेन्द्र राय ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने का अनूठा अभियान है जिसके माध्यम से छात्रों का चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान कर समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे वरिष्ठ पत्रकार स्वतन्त्र मिश्र, मनोज तोमर, विकास शुक्ला एवं श्री सुशील तिवारी ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इसके साथ ही, गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता, थियेटर आर्टिस्ट श्री अनिल रस्तोगी, टीवी अभिनेत्री सुश्री तूलिका बनर्जी, सुश्री अपर्णा मिश्रा एवं फिल्म निर्माता श्री दिवाकर भट्टाचार्य ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। इन 9 दिनों में एक लाख से अधिक छात्रों ने 104 देशों की 600 से अधिक फिल्में देखीं।
बाल फिल्म महोत्सव में पधारे गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री श्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता व थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी भी मौजूद रहे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के चेयरमैन, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।