भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारीलाल यादव की बहुप्रीतिक्षत फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म इस साल छठ के अवसर पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने दी। जे पी स्टार पिक्चर्स बैनर की इस फिल्म में लंबे समय बाद खेसारीलाल यादव के साथ उनके पुरानी को एक्टर स्मृति सिन्हा नजर आने वाली हैं, जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का बेसब्री से इंताजर किया जा रहा है।
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और मोशन पोस्टर दर्शकों को खूब पसंद आया है। यह फिल्म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बनाई गई है। फ़िल्म को लेकर निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि बदलाव कोई नया आदमी ही करता है। फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का निर्माण हमारी एक कोशिश थी, जो छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी।