लखनऊ, 25 फ़रवरी 2022: लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-बी वन के पूर्व मंडलाधीशों का सम्मान किया गया। रेडिएंट में आयोजित समारोह में डॉ नीरज बोरा,ए के सिंह,के एस लूथरा,कमल शेखर, मनोज रुहेला, विशाल सिन्हा, अनुपम बंसल उमा चरण सहित अनेक पूर्व मण्डलाधीशों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राकेश अग्रवाल,अजित सिंह, नरेश चन्द्र, राकेश कुमार श्रीवास्तव, योगेश गोयल, असशीष गांगुली, राम कुमार आजाद, नितिन यादव योगेश दीक्षित, धर्मेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।