कहा प्रकृति से गहरा लगाव है मेरा
देहरादून : बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेकिंग की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बैकपैक और वॉकिंग स्टिक्स के साथ पहाड़ों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं।
पोस्ट में ऋतिक ने लिखा: “ऊबड़-खाबड़ सतहों पर ट्रेकिंग करने से मेरा दिल खुशी से झूम उठता है। धत् तेरे की, चलो वापस वैसे ही चलते हैं जैसा मेरे पैरों के नीचे होना चाहिए था! #uttarakhand love you #india”हालांकि स्पेसिफिक इलाकों (जैसे चोपटा, केदारकांठा या वैली ऑफ फ्लावर्स) का जिक्र नहीं हुआ, लेकिन तस्वीरों से लगता है कि वे गढ़वाल हिमालय की हरी-भरी पहाड़ियों और ऊंचे ट्रेल्स पर हैं। मीडिया से किसी औपचारिक बयान का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला; यह पूरी तरह व्यक्तिगत छुट्टी और प्रकृति प्रेम का इजहार लगता है।
- लोगों ने पूंछा : जादू मिला क्या !
- अक्षय ठाकुर ने लिखा : लगता है जादू का स्पेस शिप लैंड हुआ है और रोहित उसको ढूंढने जा रहा है।
फैंस उनकी इस एडवेंचरस स्पिरिट की तारीफ कर रहे हैं, और पोस्ट वायरल हो रही है।







