नई दिल्ली: ऐसा लगता है जैसे कथावाचक जया किशोरी का हृदय परिवर्तन हो गया अब सच को मुखर होकर सार्वजानिक तौर पर बोल रहीं हैं । उनकी प्रवचनों की छोटी-छोटी रील्स वायरल होती हैं तो कभी वे निजी कारणों से भी चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उनके एक महंगे बैग को लेकर खूब विवाद हुआ था। जया किशोरी की तस्वीरें लोग शेयर कर रहे थे, जिसमें वह यह बैग लिए दिख रही थीं। इस बैग की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई थी और कहा गया था कि यदि वह दुनिया को मोह-माया छोड़ने की सलाह देती हैं तो फिर उनके पास इतना महंगा बैग क्यों है। जया किशोरी ने इस विवाद पर तीखा जवाब दिया है।
इसके अलावा ट्रोल करने वालों को नसीहत भी दी है। जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि आध्यात्मिक व्यक्ति की विनम्रता को कमजोरी नहीं समझना चाहिए जया किशोरी ने कहा, ‘यह बैग मेरे पास तीन साल से भी ज्यादा वक्त से है। मैं मानती हूं कि इस पर विवाद गलत था और मुझे दुख हुआ था।
उन्होंने कहा कि यह गलत था कि मेरे निजी जीवन पर लोगों ने टिप्पणी की। मैं जो कहती हूं, यदि उन बातों से लोगों को कुछ कनेक्ट होता है तो उन्हें जुड़ना चाहिए, लेकिन मेरे निजी जीवन में उन्हें झांकना नहीं चाहिए।
जया किशोरी ने कहा कि आखिर किसी को मेरी पर्सनल लाइफ से क्या मतलब हो सकता है। जया किशोरी ने यह भी कहा कि जब कुछ लोग आपके कैरेक्टर की बराबरी नहीं कर पाते हैं तो फिर वे आपकी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं । ‘
1 Comment
My spouse and i got joyous John managed to finish off his research through the entire ideas he made out of your web site. It’s not at all simplistic just to find yourself giving freely tips and hints which usually some others could have been selling. And now we already know we have got the blog owner to thank because of that. Those explanations you made, the simple site menu, the relationships you can make it possible to create – it’s many wonderful, and it is letting our son in addition to our family do think this situation is enjoyable, which is certainly extremely fundamental. Thanks for everything!