नई दिल्ली, 07 सितम्बर, 2021: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनाने की तैयारियों में जुटा है! इस बीच पंजशीर पर कब्जे का भी दावा किया गया है। तालिबान ने साथ ही अपने विरोधियों को कड़ी चेतावनी देकर कहा, ‘नई सरकार बनाने में अब किसी ने अगर दिक्कत पैदा की,तब पंजशीर की तरह ही उससे निपटने वाले है। काबुल में सोमवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि अब यहां पर जंग खत्म हो गई है, अफगानिस्तान शांति की ओर बढ़ चुका है। अगर अब कोई भी हथियार उठाएगा, तब वह लोगों का दुश्मन होगा।
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि बाहर से आने वाले लोग कभी भी देश को बसा नहीं पाएंगे, इसतरह से ये हमारी ही जिम्मेदारी है कि अपने मुल्क को बनाएं।तालिबान ने पहले पंजशीर में बातचीत से हल निकालने की कोशिश की थी, लेकिन जब बातचीत सही नहीं हुई,तब हमने जवाब दिया। इससे पहले तालिबान के पंजशीर पर कब्जे के दावे को नॉर्दन अलायंस ने खारिज कर दिया।
विद्रोही संगठन नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट यानी एनआरएफ ने तालिबान के दावे को गलत बताया है।एनआरएफ ने कहा है कि पंजशीर पर तालिबान के कब्जे की बात गलत है। हमारे लड़ाके पंजशीर के हर कोने में मौजूद हैं। एनआरएफ ने कहा है कि अहम चौकियों पर अभी भी हमारे कमांडर तैनात हैं। इसके साथ ही पंजशीर घाटी में अलग-अलग जगहों पर भी हमारे लड़ाके तैनात हैं। लड़ाई अभी जारी है।