आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ एवं ‘मेरी माटी- मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में आज तहरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें समस्त शिक्षक गढ़ के साथ विद्यालय के सभी स्टाफ मेंबर ने भाग लिया।
मालूम हो कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा और निदेशक मध्याहन भोजन के आदेश के क्रम में विशेष भोजन की व्यवस्था करने के आदेश प्राप्त हुए थे कि जिसमें विशेष भोजन में सभी विद्यालयों को अक्षय पात्रा द्वारा तहरी और अचार भेजा गया।
…लेकिन कुछ बच्चे रह गए एमडीएम से वंचित
शिक्षक का कहना है कि आज हमारे विद्यालय Ups खटोला सरोजिनी नगर, लखनऊ में 70 बच्चे उपस्थित थे जिसमें केवल 20 बच्चों का ही खाना आया.