इस सर्दी के सबसे कंपकपाते चुटकुले
रात तौ बोत ही डरावणौ सपनो आयो ?????
कूलर चालतो दिख्यो
ठंड है प्रचंड
वीर तुम पड़े रहो
धीर तुम पड़े रहो
सामने पहाड़ हो
सिंह की दहाड़ हो
तुम मगर हिलो नहीं
तुम मगर डुलो नहीं
ठंड है प्रचंड अब
रजाई लिये पड़े रहो
ठन्डे ठन्डे पानी से बचना चाहिए
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है…
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है,पानी है……..
पर नहाने की हिम्मत नही है
नहाने से कुछ नहीं होता…
बारात
ऐ सर्दी , अपने वजूद पर ,
इतना ना इतरा ,,,
जरा भी अगर हिम्मत है ,,,
तो बारात मे औरतो को ठंड लगा कर दिखा???
ठंड और बेइज्जती,
जितनी feel करो, उतनी लगती है..