- एक फोन ने एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क को रुलाया कहा 2 दिन से बच्चो को पानी में भीगोकर खिला रहे ब्रेड एसोसियसन ने तुरंत उपलब्ध कराया आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर
- किसी को दिलाया एक महीने की दवा किसी जरूरतमंद के घर पहुंचे पोर्टेबल आक्सीजन सिलेंडर लेकर
आज 25 वे दिन भी उप्र पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविड हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहा एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है ।
उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आरपी केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा प्रदेश में बढ़ते कोविड माहमारी के चलते एसोशिएसन कोविड हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों का हौसला भी बना रहे लगातार उनके संपर्क में है ।
एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क को आज भी लगातार हेल्प के लिए फोन आते रहे एक फोन आया महेंद्र कुमार निशातगंज से उन्होने बताया उनकी पत्नी मानशिक रोगी है वो किसी दुकान पर काम करते थे काम बंद है किसी तरह खाने का इंतजाम तो कर प्ा रहा हु लेकिन पत्नी की दवा 2 दिन से बंद है जिसकी वजह से वो घर से निकल -निकल कर भाग रही बहुत परेशानी में हु अगर दवा दिला दे तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी तुरंत एसोसियेसन ने उन्हे बुलाकर उनका दवा का पर्चा लेकर एक महीने की दवा व फास्ट फूड मास्क सेनिटीजर उपलब्ध कराया और कहा चिंता मत करो हम सब आपके साथ है ।
एसोसियेसन को एक फोन श्री श्रीकांत प्रसाद पूर्व निदेशक प्रबंध निदेशक बिजली विभाग के घर से आया की उनका ऑक्सीजन लेविल कम हो रहा ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करवा दीजिए एसोसिएसन पदाधाकिरियो ने उनका हौसला बढ़ाया और तुरंत पावर ऑफिसर्स एसोसियसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा व सचिव श्री आरपी कैन 12 लीटर का पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उनके गोमती नगर आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की और उनको मनोबल बढ़ाते हुए कहा आप हौसला रखे अंतता थोड़ा देर बाद उनको आराम मिल गया और अब फिलहाल उनकी स्थित ठीक है ।
एसोसिएसन को एक ऐसा फोन आया सभी की आँखों में आंसू आ गये फोन करने वाले ने अपना नाम ओमप्रकाश बताते हुए कहा वह गोमती नगर में किराये पर रहते है बैटरी रिक्शा चलाते थे उनके घर में 2 बच्चे और पत्नी है 2 दिन से खाना नही बना ब्रेड खरीद कर किसी तरह पानी में भिगोकर बच्चो को खिला रहे कह कर रोने लगे एसोसियेसन ने कहा परेशान मत हो आपकी हेल्प होगी एसोसियसन ने उन्हे आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर उपलब्ध कराया ।