हैदराबाद से भरेंगी अपने करियर की उड़ान
लखनऊ, 26 अगस्त 2018: लखनऊ से फेमस फैशन ब्लॉगर के रूप में उभरी मॉडल श्रद्धा दुबे अपने करियर की उड़ान हैदराबाद से भरेंगी। बता दें कि हैदराबाद से श्रद्धा दुबे ने अपने करियर की शुरुआत की है हैदराबाद से उन्होंने एमए पीजीडीसीए की डिग्री हासिल कर एक्टिंग लाइन में भी अपना कैरियर बनाकर इन्होंने लखनऊ की ओर रुख किया।
बता दे कि लखनऊ में उन्होंने फैशन ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा और बहुत ही कम समय में ही लखनऊ की फेमस फैशन ब्लॉगर के रूप में उभरी हैं। उन्होंने यह सफलता कुछ ही समय में हासिल की। उन्होंने को काफी बड़े-बड़े डिजाइनस के साथ भी काम किया आज अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता की मंजिल पर चलती ही जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ भी किया इसमें यह बतौर शो स्टारर के तौर पर उतरी और मॉडलिंग की दुनिया में भी फतह हासिल कर सभी को पीछे छोड़ दिया, बता दे कि वह बहुत ही एक बॉलीवुड म्यूजिक एल्बम विंडोज में भी कार्य करते हुए नज़र आएँगी।