पटना, 24 अप्रैल। टी-सीरीज़ द्वारा नवराज हंस के साथ जारी म्यूजिक अलबम ‘सहारा’ में सेंशेनल ब्यूटी स्वाती मेहरा का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। स्वाती का कहना है कि अलबम ‘सहारा’ के मेलोडियस पोइट्री ‘एक तेरे बिन मेरा कोई ना सहारा …..’ में मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। मगर मुझे आज खुशी हो रही है कि यह गाना लोगों को पसंद आ रही है। इस गाने को युवराज हंस ने लिखा है, जबकि म्यूजिक अनमिक चौहान ने दिया है। अलबम ‘सहारा’को राजेश शर्मा ने ‘ब्लू मून एंटरटेनमेंट’ के बैनर के तहत प्रोड्यूस किया है और अलबम के निर्देशक मुनीश हैं।
थियेटर के बाद उन्होंने स्टार प्लस लोकप्रिय टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ किया। इसके बाद उन्होंने कई शो, वीडियो कमर्सियल जैसे’महाराजा मैक डी’ फोटोशूट इत्यादि किए। वर्तमान में वह विक्रम भट्ट की वेब श्रृंखला स्पॉटलाइट में अभिनय कर रही हैं। उनकी फ्रेश प्रोजेक्ट अलबम‘सहारा’ टी-सीरीज़ द्वारा 12 अप्रैल 2018 को जारी की गई है।