मिशन माझी: मिमोह चक्रवर्ती और मोनिका शर्मा की जोड़ी लाएगी धमाकेदार एक्शन-ड्रामा
मुंबई: हिंदी सिनेमा में नई सोच और ताजगी लेकर आ रही फिल्म मिशन माझी की शूटिंग पूरी हो गई है। महाराष्ट्र के इगतपुरी में आखिरी गीत की शूटिंग के साथ फिल्म का कैमरा पैक-अप हो चुका है।
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मोनिका शर्मा (खुदा हाफिज 3 फेम) एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के दमदार रोल में नजर आएंगी। सेकेंड लीड में सनी यादव और नीवा मलिक हैं। अनुभवी अभिनेत्री अनिता राज मुख्यमंत्री का किरदार निभा रही हैं, तो खूंखार विलेन माझी के टाइटल रोल में जीतेंद्र यादव दिखेंगे, जो फिल्म के लेखक और गीतकार भी हैं।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की विभिन्न लोकेशंस पर शूट हुई यह फिल्म वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन बैनर तले बनी है। निर्माता विपुल सत्यजीत राय और निर्देशक मनोज जे भाटिया ने कहानी को पारंपरिक ढांचे से अलग तेवर दिया है। मिमोह का गैरेज मैकेनिक वाला संघर्ष और मोनिका का अंडरकवर मिशन मिलकर फिल्म को एक्शन, सस्पेंस और मजबूत परफॉर्मेंस का अनोखा मेल बनाते हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब के रेड कार्पेट पर बिखेरा भारतीय ग्लैमर का जादू
मुंबई: सऊदी अरब के प्रतिष्ठित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर धूम मचा दी। लाखों की डिजाइनर आउटफिट में सजी उर्वशी आकर्षण का केंद्र बनीं और भारतीय फैशन की अंतरराष्ट्रीय जीत का प्रतीक बनीं।लाइट ब्लू कस्टम टक्सीडो सूट, क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट्स वाला शार्प ब्लेजर और फ्लोइंग प्लीटेड स्कर्ट में उर्वशी का लुक मॉडर्न पावर ड्रेसिंग और कुट्योर एलिगेंस का शानदार उदाहरण था।
आत्मविश्वास भरी चाल और स्टार अपील से उन्होंने साबित किया कि वह न सिर्फ फैशन फॉलो करती हैं, बल्कि ट्रेंड सेट करती हैं। यह मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उर्वशी को भारतीय ग्लैमर की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में सराहा गया।
ये दोनों घटनाएं बॉलीवुड के घरेलू प्रोजेक्ट्स और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय प्रतिभा की बढ़ती चमक को उजागर करती हैं।






