
3-दिवसीय एमटीवी इंडिया म्यूज़िक समिट जयपुर के खूबसूरत फेयर मोंट में आयोजित हो रही है
जयपुर, 28 अक्टूबर, 2017: पिंक सिटी में भारत के संगीतकारों की सबसे बड़ी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 100 सेअधिक प्रख्यात् कलाका रपहले पहली एमटीवी इंडिया म्यूज़िक समिट के लाॅन्च के अवसर पर इकट्ठा हुए।समिट के पहले दिन महान कलाकार, पंडित जसराज व लोकप्रिय गीतकार, प्रसुन जोशी के साथ समारोह का भव्य उद्घाटन किया गया।पंडित जसराज ने प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका, गिरिजा देवी को भावपूर्ण सम्मान दिया, जो पहली बार उनके साथ मंच पर आई थीं और समिट का उद्घाटन कर रही थीं। ठुमरी की इस नायिका के लिए पंडितजी की खूबसूरत पंक्तियों के साथ समिट का यह क्षण मर्मस्पर्षी तथा यादगार पहला सत्र था।
समिट की पहली काॅन्सेर्ट एक विशाल फाॅर्मेट ओपन एयर भव्य आयोजन थी, जिसका निर्माण लेस्ली लुईस ने किया था। इस में महान कलाकार जैसे हरिहरन एवं कौशिकी चक्रबर्ती (गायक-गायिका), उस्ताद षुजात खान (सितार), जाॅर्ज ब्रुक्स (सैक्सोफोन), अमित चौबे (तबला) और अजय प्रसन्ना (बांसुरी) ने हिस्सा लिया। उद्घाटन के दिन का भव्य आयोजन और भी ज्यादा भव्य हो गया, जिस में पैपोन ने अपने मौलिक स्टाईल में शाम का समां बांध दिया। इसके बाद वसुंधरापी एवं उनके क्वार्टेट के साथ पूलसाईड लाउंस पर जैज़ की पेशकश हुई तथा कौशिकी चक्रबर्ती की मोहक ठुमरी ने इस रात्रि कोऔर ज्यादा आकर्शक बना दिया।