कम्पोजर-सिंगर जोड़ी, सचेत और परम्परा ने लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर सुपर म्यूजिक और अद्भुत रील्स के साथ फैंस का बखूबी मनोरंजन किया है। भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत उनके लेटेस्ट ट्रैक, ‘इस कदर’ को तुलसी कुमार और दर्शन रावल द्वारा गाया गया है। सॉन्ग ने रिलीज के बाद से ही ऑडियंस के दिलों में खास जगह बना ली है।
सचेत ने कहा “इस कदर, हमारे दिल के बेहद करीब है, खासकर जब से इसकी शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी। सॉन्ग के कम्पोजिशन फेज के दौरान, हमें सिंगर के रूप में तुरंत तुलसी और दर्शन का ख्याल आया, क्योंकि हम जानते थे कि वे इसे बखूबी निभा सकते हैं।
परंपरा टंडन कहती हैं, “सचेत और मैं यूट्यूब पर सॉन्ग की सफलता की खबर से खुश हैं। 100 मिलियन व्यूज और बढ़ती संख्या हमें दुनिया भर में अपने सभी फैंस के लिए कड़ी मेहनत करने और बेहतर तरीके से काम करने के लिए प्रेरित करती है।