सारेगामा ने लोहड़ी के मौके पर इस शादी के सीजन के लिए एक और चार्टबस्टर ट्रैक लांच किया है इस ट्रैक में वनिता पांडे भी दिखेंगी। बता दें कि ‘तू ही यार मेरा’ और ‘छोटी सी कहानी’ जैसी सुपर हिट गाने गाकर वनिता ने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है।
हालाँकि वनिता का कहना है कि, यह लॉन्च उनके सभी प्रशंसकों के लिए एक विशेष उपचार है क्योंकि फैंस उन्हें उनको बिल्कुल नए अवतार में देखना चाहते हैं, और वह उन्हें अपने पंजाबी धुन पर थिरकता हुआ देखना चाहते हैं।