लखनऊ। साल 2015 में आई अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म बेबी ने भारत की गुप्तचर एजेंसी रॉ को अभूतपूर्व अंदाज में प्रस्तुत किया था। अंडरकवर एजेंट्स का रोमांचक सफर दिखाने वाली इस फिल्म में एक मजबूत महिला किरदार था शबाना, जो इस दल का अहम हिस्सा होती है। पर्दे पर इस किरदार को बहुत कम समय के लिए दिखाया गया था लेकिन उसकी कहानी किसी को नहीं पता थी। इस साल बॉलीवुड में पहली बार फिल्म बेबी का स्पिन-आॅफ पेश किया गया है, जिसका नाम है नाम शबाना। यह फिल्म शबाना की जिंदगी में वापस लौटती है, जिसमें वह एक सीधी सादी लड़की से एक सीक्रेट एजेंट बनती है। फिल्म में साहस, दृढ़ निश्चय और निडरता की अनूठी कहानी है। ज़ी सिनेमा इस शनिवार 24 जून को रात 9 बजे फिल्म ‘नाम शबाना’ का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर करने जा रहा है।
इस फिल्म की कहानी नीरज पांडे ने लिखी है और इसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू टाइटल रोल में हैं। पिछली फिल्म में टीम बेबी को लीड करने वाले अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल निभाया है। स्पेशल 26, रुस्तम और बेबी जैसी सफल फिल्में देने के बाद अवॉर्ड विजेता जोड़ी अक्षय कुमार और नीरज पांडे इस फिल्म में चैथी बार नजर आए। मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे शानदार कलाकारों वाली इस फिल्म में बहुत खूबी से कोरियोग्राफ किए गए स्टंट्स, प्रभावशाली संवाद और झकझोर देने वाली कहानी है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखती है। शबाना का मुश्किल किरदार निभाने के लिए तापसी पन्नू ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, ऐकिडो और क्राव मागा जैसी कलाओं का प्रशिक्षण लिया और यह फिल्म स्लीपर हिट साबित हुई।
Add A Comment