भोजपुरी हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह को आपने अक्सर शादी के सवाल को हँसकर टालते देखा होगा, लेकिन आज उनकी जो एक फोटो वायरल हुए हैं, उसने एक सस्पेंस क्रियेट कर दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की की तरह अक्षरा सिंह भी अब रियल लाइफ में शादी करने वाली हैं। उनके भी हाथ जल्द पीले होने वाले हैं। हालांकि अक्षरा सिंह यह उनके परिवार की ओर से इस तरह की कोई ऑफिसियल बात सामने नहीं आई है, लेकिन उनके पीआरओ ने अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी का एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके कैप्शन का एक वर्ड ‘इशारा’ ने उनके लाखों चाहने वालों की धड़कन बढ़ा दी है।
अब खबर आ रही है कि अक्षरा सिंह भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी बैचलर पार्टी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें उन्हें दोस्तों के साथ फुल पार्टी मूड में देखा जा सकता है और वो चिल करते हुए नजर आ रही हैं।
हालांकि, अभी शादी और इसकी तारीख को लेकर ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि राज से पर्दा 31 जनवरी को उठेगा। 31 जनवरी के दिन ही ये पता चल पाएगा कि क्या सच में अक्षरा सिंह के हाथ इस साल पीले होंगे या फिर इसमें भी कोई ट्विस्ट है। या फिर उन्हें अपना परफेक्ट मैच मिल गया है। 31 जनवरी तक इस सवालों के जवाब के लिए इंतजार करना होगा। उस दिन सबको सबकुछ पता चल जाएगा कि आखिर मांजरा क्या है अक्षरा के इस वायरल तस्वीर का?