नई दिल्ली 14 अक्टूबर। चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही सरकार को लोगो के हितों की चिंता सताने लगी है इसी कड़ी में अब गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा की।
राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 3 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी वैट को घटा दिया है यानि अब पेट्रोल 1.70 रुपये और डीजल 4 रुपये सस्ता हो जाएगा। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैट भी मध्य प्रदेश में ही लगता है अभी यहां पर वैट की दर 49 फीसदी है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की थी कि वो तेल उत्पादों से वैट घटाएं जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो सकें। इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम कर दी थी। बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर वैट हटाने वाला पहला राज्य गुजरात है।