कैम्पल रोड स्थित मदरसा जामिया ख़दीजातुल लीनवात यासीनगंज, थाना सहादतगंज के प्रबंधक मो. तैयब जिया को छात्राओ से शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया मौके पर मौजूद पुलिस व लोग
- प्रबंधक मो तैयब जिया संचालक है उसी के ऊपर छात्राओं ने आरोप लगाया है। मौ. तैयब पुलिस हिरासत में है।
- 125 छात्राएं यहाँ पढ़ती है वर्तमान में 51 छात्राएं यहाँ मौजूद है।
- मदरसे पर ACM और ADM और महिला उप निरीक्षक के द्वारा छात्राओ का बयान लिया गया है।
- चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और DPO को सूचित कर दिया गया है।