यह तस्वीर पर्यावरण प्रेमी अनुराग प्रकाश ने खींची है जो एक यादगार संस्मरण है उन्होंने अपने फोटो कैप्शन में लिखा –
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास बराही में अपने घर पर आज सुबह सुबह गेट पर बैठा चाय पी रहा था । तभी नजर पड़ी कि कैंपस में आम के पेड़ पर मेरे द्वारा लगाए नेस्ट बॉक्स में से ये तीनों बेबी मुझे बड़े ध्यान से देख रहे है।
पास ही इनके पेरेंट्स भी पेड़ की डाल पर बैठे थे। मुझे यकीन है बच्चों ने इनसे पूछा जरूर होगा कि हमें इनसे क्यों नहीं छुपना है। तब इन बच्चों के माता पिता ने बताया होगा कि ये हमारे साथ ही रहते है और मुझे तो कभी कभी लगता है कि हमारा ये घर भी इन्हीं ने हमारे लिए लगवाया है। ये हम लोगों को कभी परेशान नहीं करते बल्कि ये तो हमारे दोस्त है।
शाम को जब अंधेरा हो जाता है तो ये पता नहीं क्या जादू करते है एकदम से उजाला हो जाता है और उस उजाले में खूब कीट पतंगे आते है जिन्हें पकड़ पकड़ कर हम तुम लोगों को खिलाते है।
लेकिन अचानक बीच बीच में ये दो तीन दिन के लिए गायब हो जाते है या कहीं दूर चले जाते है जिस वजह से यहां अंधेरा रहता है इसलिए हम चाहते है कि यहां ये लोग हमेशा आबाद रहे और इनके साथ हम लोग भी।









