महीनों से सूखी यह नहर आगरा ग्रामीण विधानसभा की है। यहाँ की विधायक हेमलता दिवाकर जी हैं। सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह हैं। और इनका दावा है कि सभी किसानों के खेत को भरपूर पानी मिल रहा है। यह नहर कई स्थानों पर इसी तरह सूखी और पटी थी कि लग रहा था कि पहले मंगल गृह पर कभी पानी आया होगा और उसके अवशेष इस अवस्था में मिले।