- भीषण गर्मी में जब कहीं सुकून के पल न मिले तो प्यार को परवान चढाने के लिए पेड़ पर ही चढ़कर लम्बी गुफ्तगूं शुरू कर दी। क्या यही प्यार है, इसे समझने की जरुरत है और रिसर्च की भी !!!
2. गर्मी से जब सब परेशान हैं तो यह क्यों पीछे रहें….!
इस फोटो को समझने के लिए बस थोड़ा आपको दिमाग लगाने की जरुरत है। इन विज़ुअल को पब्लिश करने का मकसद सिर्फ आपको इंटरटेन करना है यदि आपको बुरा लगता है तो अन्यथा न लें।
3. कहाँ पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में :
…लेकिन मैं आया और तुम चल दिए! – कार्टून साभार: फस्ट कट: मंजुल